E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim श्रम कार्ड से 2 लाख के लिए करें क्लेम

digital help
1

 

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim श्रम कार्ड से 2 लाख के लिए करें क्लेम


E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim श्रम कार्ड से 2 लाख के लिए करें क्लेमभारत सरकार के तरफ से श्रम कार्ड योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत असंगठित मजदूरों को अलग प्रकार की कार्ड दी गई है, इसके माध्यम से सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार के योजनाओं का लाभ दिया जाता है. सरकार की तरफ से श्रमिकों को ₹200000 का सुरक्षा बीमा करवाया जाता है. क्या आप श्रम कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं.



E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim हम आपको बता दें कि इस योजना के साथ आप बीमा को कैसे Claim कर पाएंगे इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर विस्तार से देने वाले हैं. इसके लिए दो अलग-अलग स्थिति हो सकती है श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार योजना के तहत इस लाभ के लिए प्लेन कर सकते हैं. अगर योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पूरी जानकारी आपको पढ़नी होगी कि आप श्रम कार्ड योजना के तहत बीमा को कैसे कर पाएंगे जिसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे हमने लिंक दे दिया.


E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim Overview

Post NameE Shram Card 2 Lakh Insurance Claim
Post Date29/12/2022
Post TypeSarkari Yojana
Scheme NamePradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)
Apply for Shram cardOnline
Helpdesk No.14434
Apply for insurance ClaimOffline
Insurance AmountRs. 2 lakh for accidental death and full disability and Rs. 1 lakh for partial disability.


क्या है ये Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

देशभर के सभी श्रम कार्ड धारकों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा बीमा योजना चलाया गया है इस योजना के अंतर्गत श्रम कार्ड धारकों को सुरक्षा बीमा प्रदान किया जाएगा योजना के अंतर्गत उन्हें 200000 या फिर ₹100000 तक लाभ दिया जाता है श्रम कार्ड के जितने भी धारक है वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

भारत सरकार के तरफ से श्रम कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत सभी कार्ड धारकों को 1 साल के लिए ₹200000 का बीमा दिया जाता है और वही किसी श्रम कार्ड धारकों की मृत्यु और पूर्व विकलांगता के लिए ₹200000 बीमा के रूप में दिए जाते हैं इसके अलावा श्रम कार्ड धारक को आंशिक विकलांगता है तो उन्हें इस योजना से ₹100000 तक लाभ दिए जाते हैं इसके लिए आपको प्रीमियम प्रत्येक वर्ष ₹20 का करना होगा.


इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए अगर आप की उम्र 18 से 70 वर्ष की आयु सीमा के अंतर्गत है और साथ में जनधन या बचत खाता होना चाहिए समस्त बैंक खाते से ऑटो डेबिट का प्रधान चालू होना चाहिए तभी आप इस योजना के लिए एलिजिबल हो सकते हैं


E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim

अब हम आपको इस योजना के तहत बीमा को कैसे क्लेम कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया के बारे में हम आपको बताने वाले हैं आप कैसे इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे हमने आपको नीचे प्रक्रिया है बता दी हैं जो इस प्रकार से दी गई है.

  • श्रम कार्ड सुरक्षा बीमा क्लेम करने के लिए सबसे पहले सीएससी केंद्र पर जाना होगा
  • उसके बाद आप वहां से आवेदन कर सकते हैं
  • उसके बाद आपको हेल्पलाइन नंबर पर बात करना होगा तब आप क्लेम फॉर्म भर देंगे जिसके बाद आप पर क्रियाओं को पूरा कर पाएंगे
  • इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर पर खुद से बात करके बीमा क्लेम पत्र को भर सकते हैं जिसके बाद आपको अपने बैंक में जाकर आवेदन करना होगा आपने इस श्रम कार्ड बनवाते समय जिस खाते का इस्तेमाल किया है उसे बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा.


Important Link

For Shram card ApplyClick Here


Official website Click Here


FAQ’s E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim

How to apply for E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim ?

आपऑफलाइन के माधयम से क्लेम कर सकते है

E Shram Card 2 Lakh Insurance Claim ke liye aavedan kaise kare?

अगर आप खुद से नहीं करना चाहते है तो csc सेंटर पर भी जाकर कर सकते है




धन्यवाद 

    


               आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो  

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें