आम पपीता अमरूद केला के पोधा के लिए आवेदन कैसे और कहां से आवेदन करें

digital help
0

दोस्तों आज हम जानेंगे की आम अमरूद केला पपीता के लिए कृषि विभाग से कैसे आवेदन करें और कितना मिलेगा कैसे मिलेगा किस तरह से आवेदन करेंगे कब करेंगे उनका  पौधा कहां से मिलेगा यह सब जानकारी आज हम समझ पाएंगे देख पाएंगे तो इस पोस्ट को ध्यान से  पूरा स्टेप बाय स्टेप पढ़ेंगे
 
कृषि विभाग के ही एक योजना है जिनका नाम है मुख्यमंत्री बागवानी मिशन इसके तहत किसान को आम अमरूद केला पपीता नींबू आंवला कटहल बैर आदि मिलता है  किसान को जो भी पौधा लगाना हो वो पहले अपना कृषि विभाग के पंचायत किसान सलाहकार ,ब्लाक तकनिकी प्रबंधक ,कृषि तकनिकी प्रबंधक से संपर्क कर के इस योजना से लेकर किसी अन्य योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है आवेदन के लिए  डायरेक्टरेट आफ हॉर्टिकल्चर गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार के  ओफिसिअल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है 

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित का कागजात का होना अति आवश्यक है

1. किसान पंजीकरण या किसान रजिस्ट्रेशन

2. जमीन से  संबंधी कागजात जैसे एल पी सी 

 जमीन का रसीद वंशावली जमीन अगर स्वयं का हो तो रसीद भी चलेगा अगर दादा या पर दादा जी के नाम से जमीन हो तो अपने नाम से एलपीसी या फिर कोर्ट से शपथ पत्र लगा कर आवेदन कर सकते हैं 

3. एक फोटो जो हाल ही में खींचा हुआ हो

इसके बाद आप मुख्यमंत्री  बागवानी मिशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते  है जिसका लिंक निचे दिया गया है 
आप इस लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है  https://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/CMHM/OnlineAppCMHM.aspx 
इस लिंक के जरिए आप पूर्ण रूप से आवेदन कर सकेंगे और आवेदन कर के उसका एक रिसिप्ट प्रिंट होती है वो आप अपने कृषि विभाग के ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक या एग्रीकल्चर तकनीकी प्रबंधक को जमा करें

आप देख सकते है की कोनसा पोधा लेने पर कितना मिलेगा 

1.आप आम के लिए आवेदन करते है तो कम से कम 100 पोधा मिलेगा  
2. अमरूद के लिए आवेदन पर 150 पोधा  कम से कम मिलेगा 
3. पपीता के लिए आवेदन पर कम से कम  200 पोधा मिलेगा 
4. केला के लिए आवेदन पर कम से कम   350 पोधा मिलेगा 


धन्यवाद 
            पोस्ट अच्छा लगे तो  औरो को शेयर करे गलत लगे तो कॉमेंट करे 
                                                                         आपका  दिन शुभ मंगलमय की कामना करते हैं 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)