दोस्तों आज हम जानेगे की किसान पंजीकरण खो गया है या फिर चोरी हो गया या फिर ख़राब हो गया नंबर ठीक से नहीं दिख रहा है तो उसको सुधार या डाउनलोड या कैसे निकले
इसके लिए सबसे पहले DBT के ओफिसियल वेबसाईट पर जाना है
जिसका लिंक https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना है
ये लिंक कोई भी mozilla ya crome brouser पर खुल जायेगा
डाउनलोड करने के लिए दो तरीका से डाउनलोड कर सकते है
1.पहला तरीका ये है की आपको किसान पंजीकरण संख्या मालूम होना चाहिए इसके बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे जाने के बाद सबसे पहले पंजीकरण पर जाएंगे जाने के बाद आप पंजीकरण प्रिंट करें पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपको वहां पर पंजीकरण संख्या डालना है और डालने के बाद आप sent OTP पर क्लिक करेंगे आप अपना रजिस्टर मोबाइल पर देखेंगे 4 अंक का एक ओ टी पी जाएगा ओ टी पी पंज करके आप किसान पंजीकरण प्राप्त करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं
2. दूसरा तरीका दोस्तों आप अपना आधार कार्ड नंबर से प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको रजिस्ट्रेशन संख्या मालूम नहीं है तो भी मालूम भी हो जाएगा और प्रिंट भी करना चाहेंगे वह भी हो जाएगा इसके लिए भी DBT के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे और जाने के बाद पंजीकरण पर क्लिक करें पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहां पर सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालेंगे SENT OTP पर क्लिक करेंगे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज मे चार 4 अंक का कोड गया होगा वो कोड पंज करने के बाद सबमिट करेंगे एक पेज खुलकर आएगा 2नम्बर पर लिखा रहेगा की पंजीकरण संख्या प्राप्त करें प्रिंट करें ऑप्शन पर क्लिक करें और उनको प्रिंट कर लें
सुधार.
दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको आना होगा DBT के ऑफशियल वेबसाइटपर जो लिंक हमने ऊपर दे रखा है उसपर उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको सामने एक पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा रहेगा विवरण संशोधन उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद विवरण संशोधन ( किसान पंजीकरण) पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा उसमें मोबाइल संख्या बैंक अकाउंट नंबर सुधार हेतु नीचे आप 3 विधि से कर सकते
1. पहला विधि डेमोग्राफिक +ओ टी पी इस विधि से आप किसान के रजिट्रेशन में बैंक विवरणी, नाम पिता/पति का नाम लिंग, गांव एवं मोबाइल नंबर बदलाव कर सकते हैं इसके लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तो यह विधि से आप मोबाइल से भी बड़े ही आसानी से कर सकते हैं
2. दूसरा विधि डेमोग्राफिक+ बायो ऑथेंटिकेशन इस विधि से भी आप रजिट्रेशन में बैंक विवरणी, नाम पिता/पति का नाम लिंग, गांव एवं मोबाइल नंबर बदलाव कर सकते इसके लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना कोई जरूरी नहीं है इस विधि से आप किसान भाई का बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट के जरिए कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक मोरफो डिवाइस या मंत्रा डिवाइस होना जरूरी है प्लस लैपटॉप या कंप्यूटर का होना जरूरी है यह विधि मोबाइल पर वर्क नहीं करती है
3. इस विधि के जरिए आप जिनका फिंगर प्रिंट काम नहीं कर रहा हो आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो तो आप इस विधि का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपके पास एक आईरिस का डिवाइस होना जरूरी है इसमें भी आप रजिट्रेशन में बैंक विवरणी, नाम पिता/पति का नाम लिंग, गांव एवं मोबाइल नंबर आदि में बदलाव कर सकते हैं
धन्यवाद
आपका दिन शुभ मंगलमय की कामना करते है

Very nice post
जवाब देंहटाएं